IPL 2020 SRH vs RCB : Virat Kohli सातवीं बार बने Sandeep Sharma के शिकार | वनइंडिया हिंदी

2020-10-31 70

Sunrisers Hyderabad Sandeep Sharma got the big wicket of Royal Challengers Bangalore during the two team’s Indian Premier League 2020 encounter in Sharjah on Saturday. The moment took place in the 4th over of RCB’s innings when Sandeep Sharma pitched a fuller one clocked at 126kph to Kohli. The RCB skipper leaned into the shot, but could struck it straight to Kane Williamson at short extra cover. Kohli had to walk back to the RCB hut for 7. This was the 7th time Sandeep Sharma had dismissed Kohli in IPL - and doing so, he became the player who has dismissed Kohli the most number of times in the IPL.

विराट कोहली, ऑलटाइम ग्रेट, मॉडर्न डे किंग, किंग कोहली जो भी नाम देना है, कह लीजिये. और ये सच भी है. कोहली ने हर जगह रन बनाए हैं और आईपीएल के तो लीडिंग रन स्कोरर भी हैं. लगभग सभी गेंदबाजों के खिलाफ कोहली के बल्ले चले हैं. पर एक गेंदबाज ने न सिर्फ कोहली को परेशान किया है. बल्कि सबसे ज्यादा उन्हें आईपीएल में आउट भी किया है. नाम है संदीप शर्मा. हर बार फंसा लेते हैं वो भी बड़े आराम से. इस बार भी कोहली को संदीप शर्मा ने चलता किया. वो भी सस्ते में ही. कोहली को केन विलियम्सन के हाथों संदीप शर्मा ने कैच आउट करवाया. विराट कोहली ने संदीप की तीन गेंदों पर 3 रन बना लिए थे, लेकिन अपना रिकॉर्ड सुधारने की वजह से उन्होंने कवर ड्राइव लगानी चाही, लेकिन संदीप शर्मा ने उनको केन विलियमसन के हाथों कैच आउट करा दिया.


#IPL2020 #SandeepSharma #ViratKohli